Monday, October 17, 2011

अहमद नगर बजरडीहा में दो दिवसीय स्वास्थ्य परीक्षण



भारतीय मूल की स्वीडेन निवासी सुश्री पारूल शर्मा एवं त्ब्ज् द्वारा आर्थिक सहयोग मिला, जिसके बाद मानवाधिकार जननिगरानी समिति एवं बुनकर दस्तकार अधिकार मंच ने स्वास्थ्य कैम्प आयोजित किया।

सरकारी विभाग द्वारा लगातार उपेक्षित रहे बजरडीहा क्षेत्र में पिछले कुछ दिनों पहले हुई बारिश के कारण वहाँ के रहने वाले लोगों का जीवन बिल्कुल ही अस्त-व्यस्त हो गया। एक तरफ तो भारी बारिश के कारण मकानों में पानी घूस गया, मकान गिर गये, वही दूसरी तरफ जलजमाव जो आज तक है। सरकारी विभाग द्वारा फिर से उपेक्षा करते हुए वहाँ जल निकासी या दवा छिड़काव के कारण एक तरफ तो वहाँ के लोगों का चलना दूभर हो गया, वही दूसरी तरफ बीमारियों से वहाँ की जनता परेशान हो गयी। वहाँ स्वास्थ्य सुविधा की न तो कोई व्यवस्था है और न ही कोई सुध लेने आया। जबकि लगातार अखबारों व न्यूज चैनलों पर वहाँ की दुर्दशा की खबर प्रकाशित होती रही।

जिसे देखते हुए मानवाधिकार जननिगरानी समिति ने दिनांक 11 व 12 सितम्बर, 2011 को बजरडीहा के अहमद नगर क्षेत्र में दो दिवसीय स्वास्थ्य परीक्षण एवं दवा वितरण कैम्प लगाया। जिसमें कुल 160 मरीजों का स्वास्थ्य परीक्षण कराया गया एवं उनको मुफ्त दवा वितरण की गयी। स्वास्थ्य कैम्प में परीक्षण के दौरान यह पाया गया कि यहाँ पर डायरिया, चर्म रोग पेट की बीमारी, मौसमी बुखार, जोड़ों के दर्द, फेफड़े से सम्बन्धित इत्यादि बीमारियां फैली हैं।

इस स्वास्थ्य कैम्प को भारतीय मूल की स्वीडेन निवासी सुश्री पारूल शर्मा एवं त्ब्ज् द्वारा 22,000/- का आर्थिक सहयोग मिला, जिसके बाद मानवाधिकार जननिगरानी समिति एवं बुनकर दस्तकार अधिकार मंच ने स्वास्थ्य कैम्प आयोजित किया। इसमें शहर के प्रतिष्ठित जैन हास्पिटल के डा0 अमित जैन व डा0 प्रवीण वर्मा ने मरीजों का स्वास्थ्य परीक्षण एवं दवा दी। इस स्वास्थ्य शिविर के मानवाधिकार जननिगरानी समिति के कार्यकर्ता आनन्द, सावित्री, अनारकली, सिद्दीक हसन, शोभनाथ, बृजेश, महताब, अब्दुल कादिर, रहमानी, इदरीश अंसारी आदि लोगों का सहयोग रहा।

Bazardiha Health Camp