To,
The Chairperson
National Human Rights Commission
New Delhi
The Chairperson
National Human Rights Commission
New Delhi
Dear Sir,
I want to bring in your kind attention towards the news published in the Amar Ujala हिरासत में पिटाई से किशोर की हालत गंभीर
हिरासत में पिटाई से किशोर की हालत गंभीर
हरहुआ।
चोरी के आरोप में गिरफ्तार किशोर की पुलिस हिरासत में पिटाई से हालत गंभीर
हो गई। उसे कबीरचौरा अस्पताल में भर्ती कराया गया है। गुरुवार की देर
एसपीआरए जांच करने अस्पताल पहुंचे।
हरहुआ
बाजार में पिछले दिनों अनिल तिवारी की दुकान में चोरी हुई थी। पुलिस के
अनुसार, सूचना पर बड़ागांव थानाध्यक्ष विनय सिंह ने सिंहापुर पंचक्रोशी रोड
पर गुरुवार की सुबह दो चोरों को धर दबोचा। उनके कब्जे से 22 मोबाइल सेट,
दो ई-टॉपअप सिम और 230 रिचार्ज कूपन बरामद हुए। किशोरों में हरहुआ निवासी
अंकित दूबे और वाजिदपुर का प्रमोद यादव हैं। एक अन्य आरोपी बबलू भाग निकला।
चौकी प्रभारी हरहुआ उन्हें कोर्ट में पेश करने ले गए। आरोपियों को रामनगर
संप्रेक्षण गृह भेज दिया गया। कोर्ट में प्रमोद की हालत गंभीर होने पर
अधिवक्ताओं ने चौकी प्रभारी को घेर लिया। किसी प्रकार पुलिस रामनगर पहुंची।
वहां अधीक्षक ने सिर्फ अंकित को ही रखा। प्रमोद की हालत गंभीर होने पर उसे
अस्पताल में भर्ती कराया गया।
जांच करने पहुंचे एसपीआरए
चोरी के आरोप में दो बंदी
Therefore it is a kind request please take appropriate action at earliest.