Friday, May 20, 2011

महिला उत्पीड़न मामले पर एसपी गंभीर

सोनभद्र

Friday, May 20, 2011 | Last Update - 3:00:59 PM IST

सोनभद्र। जिले के पिछले और दुरूह इलाको में अंध विश्वास के कारण महिलाओं का उत्पीड़न हो रहा है। आए दिन कहीं महिला को डायन बता कर पीटे जाने तो कहीं महिला पर भूत प्रेत करने का आरोप लगा कर प्रताड़ित किए जाने की घटनाएं घटित हो रही हैं। मानवाधिकारों के हनन को रोकने वाली संस्था अंधविश्वास से प्रेरित उठाए गए मामलों को पुलिस अधीक्षक ने गंभीरता से लिया है। म्योरपुर चौकी क्षेत्र की दो घटनाओं में कर पुलिस ने पीवीसीएचआर को भी अवगत कराया है।
दुद्धी, कोतवाली, म्योरपुर और बभनी थाना क्षेत्रों में पिछले छह महीने में अधंविश्वास के वशीभूत होकर उत्पीड़न की आधा दर्जन घटनाएं घटित हुई हैं। इन घटनाओं के पीछे ओझाओं का हाथ रहा है। म्योरपुर के बलियरी गांव मे महिला को डायन बता कर आग में झोंकने, डायन का आरोप लगा कर महिला को पीटने, भूत प्रेत के चक्कर में ली शिक्षक की जान लेने, अंध विश्वास में जीजा द्वारा साली की जीभ काटे जाने जैसी घटनाओं को पीवीसीएचआर के एक्जीक्यूटिव डायरेक्टर/सके्रटरी जनरल डा. लेनिन ने जिला कोआर्डिनेटर सत्यप्रकाश के माध्यम से शासन में भेज दिया। पुलिस उपमहानिरीक्षक के स्तर से पुलिस अधीक्षक को मामले की जांच के लिए पत्र आया। इसे गंभीरता से लेते हुए पुलिस अधीक्षक दीपक कुमार ने मामले की जांच कराया। पाया गया कि जगेसरी देवी की जीभ काटने के मामले में आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर आरोपियों को जेल भेजा जा चुका है। दूसरे प्रकरण में सोमारी देवी और उसके पति के बीच सुलह समझौता हो गया है।