फल वितरण करते समिति के लोग |
अलीगढ : अलीगढ मुस्लिम यूनिवर्सिटी (ए एम यू) परीक्षा केंद्र बना था और वहा होने वाली कक्षा 11वीं एवम डिप्लोमा इन इंजीनियर की प्रवेश परीक्षा होना था| इस परीक्षा में दूर दराज के इलाके कस्बे से आने वाले लोग कितने परेशान होंगे उनके प्यास और इस परीक्षा में भीषण गर्मी का ख्याल रखते हुए मानवाधिकार जन निगरानी समिति अलीगढ के टीम द्वारा एक बैठक कर उनके लिए विशेष कुछ करने की योजना बने गई| बैठक में यह निर्णय लिया गया की मानवता के तौर पर हम परीक्षा में शामिल होने वाले लोगो के प्यास और उनके बाहरी जरुरतो का ख्याल रखा जाए| जिस कड़ी को बढ़ने के लिए उनके द्वारा ए एम् यु के बाहर समिति के स्वंय सेवकों द्वारा पानी फल वितरण करने के लिए कैंप लगाया गया |
कार्यक्रम का मार्गदर्शन समिति के अध्यक्ष रागिब अली जी के नेतृत्व में की गई जिसमे कार्य की जिम्मेवारी बाँट कर उस परीक्षा में शामिल होने वाले और उनके अभिभावकों के बिच फल, बिस्किट, पानी, और अन्य छोटी जरूरतों का ख्याल रखा गया|
समिति के जिला संयोजक आमिर खान ने बताया की इस कार्यक्रम में लगभग 500 से अधिक लोगो को हमने सेवा दिया, जिसे हम अलीगढ कमिटी के सभी कार्यकर्त्ता सक्रीय रूप से अपने अपने जिम्मेवारी का निर्वाह किये और बेहतर तरीके से इस कार्य का निष्पादन किया|
उन्होंने बता की इस कार्यक्रम की सफलता के लिए हम पूरी जिला कमिटी के साथियों रागिब अली (प्रेसिडेंट) सुहैल खलीक ज़ैदी (अलीगढ़ अध्यक्ष), सय्यद शुएब अयूब (इंचार्ज), मोहम्मद आमिर खान (कोऑर्डिनेटर), खालिद, प्रमोद कुमार सिंह, नसीम अहमद, सुमबुल खान, शाहीन आदि मौजूद रहे। साथ ही हमारे अन्य सहयोगियों ने भी काफी सहायता प्रदान की उन्होंने कहा की हम अपने टीम को आगे बढ़ाने और सदस्यता पर भी आगे काम करेंगे|