Sunday, December 11, 2011

फर्जी मामलों में फंसाये जा रहे हैं मानवाधिकार कार्यकर्ता

 

पीवीसीएचआर ने मनाया मानवाधिकार कार्यकर्ता दिवस

उपेन्‍द्र कुमार की रिपोर्ट

आज पराड़कर स्मृति भवन में मानवाधिकार कार्यकर्ता दिवस पर मानवाधिकार जननिगरानी समिति द्वारा आयोजित सम्मेलन में मानवाधिकार कार्यकर्ताओं के असुरक्षा और हमलों की चिंता की गयी। वही उनके अमूल्य योगदान के लिए जनमित्र सम्मान से सम्मानित किया गया।

सामाजिक न्याय एवं इंसानी गरिमा के लिए संघर्षरत मानवाधिकार कार्यकर्ताओं के योगदान को जहाँ एक तरफ दुनिया के सभी देश स्वीकार करते हुए सम्मान दे रहे है। वहीं दूसरी तरफ मानवाधिकार कार्यकर्ताओं पर विभिन्न प्रकार के हमले, फर्जी मुकदमे, जान – मारने की धमकी, शारीरिक व मानसिक यातना राज्य व असमाजिक तत्वों द्वारा लगातार दिया जा रहा है।

संयुक्त राष्ट्र संघ में मानवाधिकार कार्यकर्ताओं पर स्पेशल रिपोर्टियर सुश्री मारगे्रट सेकेग्गया ने संयुक्त राष्ट्र संघ के साधारण सभा में कहा – मानवअधिकार कार्यकर्ताओं पर संयुक्त राष्ट्र घोषणा को ज्यादा से ज्यादा प्रचारित करने की आवश्यकता है। उन्होंने कहा कि 12 सालों बाद भी अधिकांश सरकारें और मानवाधिकार कार्यकर्ताओं को यह पता नही है कि कार्यकर्ताओं की जिम्मेदारी एवं सुरक्षा के लिए अन्तर्राष्ट्रीय कानून भी बनाये गये हैं।

मानवाधिकारों के पक्ष में

16 मार्च, 2011 को वाराणसी में आयोजित प्रान्तीय सम्मेलन में 09 दिसम्बर, 2011 को राष्ट्रीय मानवाधिकार आयोग ने मानवाधिकार कार्यकर्ता दिवस के रूप मे मनाने का निर्णय लिया गया था। जो 9 दिसम्बर, 1998 को ही संयुक्त राष्ट्र संघ द्वारा मानवाधिकार कार्यकर्ताओं के घोषणा – पत्र को पारित किया गया था। इस अवसर पर राष्ट्रीय मानव अधिकार आयोग भी स्वीकार करते हुए एक सन्देश जारी किया है की आयोग मानवाधिकार कार्यकर्ता के सृजन करने मे समर्थन के लिए प्रतिबद्ध है, जो अधिकारो के प्रति जागरूकता और नागरिक समाज के सम्मान का निर्वाह करता है ! आज वाराणसी सहित देश के विभिन्न स्थानों पर मानवअधिकार कार्यकर्ता दिवस मनाया जा रहा है।

इस अवसर पर आशियान इंटरगोर्वेंटल कमीशन आन हृयूमन राइट्स के कमीशनर एवं पूर्व अध्यक्ष रफाण्डी राजमीन ने भी शुभकामनायें दी है। इस अवसर पर पूरा जीवन मानवाधिकार हनन के खिलाफ संघर्षरत उड़ीसा से श्री दुर्योधन रेड्डी को जनमित्र सम्मान से सम्मानित किया गया। वही जौनपुर से श्री महातिम मुसहर, वाराणसी से श्री मंगला राजभर, मुरादाबाद से जनाब मो0 सलीम अंसारी, अम्बेडकरनगर से श्री रामकृपाल एवं जनाब मुर्हरम अली और महोबा से श्री मंगल सिंह को अपने क्षेत्र में विभिन्न तरह की चुनौतियों और हमलों का सामना करते हुए मानवअधिकारों और लोकतंत्र के मूल्यों को स्थापित करने की दिशा में उनके अमूल्य योगदान के लिए "जनमित्र सम्मान" से सम्मानित किया गया। साथ ही सरकार से उन्हें सुरक्षा प्रदान करने की माँग की गयी।

सम्मेलन में मानवाधिकार कार्यकर्ता डा0 लेनिन रघुवंशी को जान से मारने की धमकी की भर्त्सना करते हुए मुख्यमंत्री – उत्तर प्रदेश, राष्ट्रीय मानवाधिकार आयोग – नई दिल्ली एवं संयुक्त राष्ट्र संघ को पत्र भेजा गया है। इस मामले पर आयरलैण्ड की मानवाधिकार संगठन फ्रन्टलाइन ने अर्जेण्ट अपील जारी की है। वही राष्ट्रीय मानवाधिकार आयोग ने पुलिस महानिदेशक को नोटिस जारी कर सात दिन में जवाब देने को कहा है, साथ ही वाराणसी के डी0आई0जी0 ने जाँच का आदेश दिया है।

कार्यक्रम के मुख्य अतिथि एवं पी0यू0सी0एल के प्रान्तीय अध्यक्ष श्री चितरंजन सिंह ने कहा – " कानून के राज को स्थापित करने के लिए राज्य एवं लोकतांत्रिक ताकतों को मानवाधिकार कार्यकर्ताओं को सुरक्षा व संरक्षण देना चाहिए। मानवाधिकार कार्यकर्ता दिवस व अन्तर्राष्ट्रीय मानवाधिकार दिवस को जन – जन तक पहुचाया जाय, जिससे आमजन अपने अधिकारों को लेकर जागरूक हो सकें। "

अध्यक्षता करते हुए इकानोमिक टाइम्स – उड़ीसा के वरिष्ठ पत्रकार नागेश्वर पटनायक ने कहा – " भारत के 65 साल की आजादी के बाद भी मानवाधिकार हनन की बहुलता है। सुरक्षा बलों के जवाबदेही की कमी वंचित तबकों की पुलिस द्वारा अत्याचार व फर्जी मुठभेड़ व यातना में न्याय का न मिलना या न्याय की देरी देश के लोकतंत्र पर सवालिया निशान लगाते है। सबसे ज्यादा दुःखद एवं आश्चर्यजनक है कि मानवाधिकार पर काम करने वाले कार्यकर्ताओं को प्रताडि़त किया जाता है, यातना दी जाती है और झूठे मुकदमों में फंसाया जाता है। "

इस अवसर पर फ्रन्टपेज लंदन द्वारा प्रकाशित डॉ0 लेनिन रघुवंशी की किताब 'जस्टिस, लिबर्टी, इक्विलिटीः दलित इंडिपेन्डेन्ट इंडिया ' का विमोचन चितरंजन सिंह एवं नागेश्वर पटनायक ने संयुक्त रूप से किया।

जुल्‍म की दास्‍तां साझा करते कार्यकर्ता

कार्यक्रम मे शहीद मानव अधिकार कार्यकर्ताओ की आत्मा को शांति के लिए एक मिनट का मौन रखा गया ! इस कार्यक्रम मे वाईड एंगल, ह्युमन राइटस ला नेटवर्कस, रोजा संस्थान, वायस आफ पीपुलस, सावित्रि वाई फूले महिला पंचायत, पीपुल युनियन फार सिविल लिबर्टी, एकता परिषद ट्रस्ट, वादा फाण्डेशन, नेशनल एलायंस आन टेस्टीमनी थेरेपी, परमार्थ, सखी केन्द्र, ग्राम्या, बुनकर दस्तकार अधिकार मंच, बराक ह्युमन राइटस एण्ड प्रोटेक्शन कमेटी, सेंटर फार पीस एण्ड हार्मोनी, संग्राम, इंस्टीटूट आफ सोशल डेवलपमेंट ट्र्स्ट संगठन शामिल हुए. संचालन मानवाधिकार जननिगरानी समिति के महासचिव डा0 लेनिन व सीनियर मैनेजर अनूप श्रीवास्तव ने किया। स्वागत एवं धन्यवाद ज्ञापन संस्था की मैनेजिंग ट्रस्टी सुश्री श्रुति नागवंशी ने किया।

उपेन्द्र कुमार मानवाधिकार जन निगरानी समिति के सदस्य हैं. फिलवक्‍त वाराणसी में रहते हैं और संगठित हिंसा मुक्त समाज के लिए कार्यरत् हैं. इनसे pvchr.adv@gmail.com पर संपर्क साधा जा सकता है.