Thursday, March 26, 2020

वाराणसी जिला के कैंट अंतर्गत ग्राम लमही निवासिनी को वैकल्पिक राशन कार्ड जारी करने के सन्दर्भ में जिससे रिंकी के परिवार को सस्ते दर पर अनाज मिल सके

---------- Forwarded message ---------
From: PVCHR Communication
Date: Thu, Mar 26, 2020 at 12:45 PM
Subject: वाराणसी जिला के कैंट अंतर्गत ग्राम लमही निवासिनी को वैकल्पिक राशन कार्ड जारी करने के सन्दर्भ में जिससे रिंकी के परिवार को सस्ते दर पर अनाज मिल सके
To:
Cc: , lenin


 
सेवा में
माननीय मुख्यमंत्री महोदय
उत्तर प्रदेश सरकार
लखनऊ

महोदय

विदित हो कि रिंकी पत्नी संतोष कुमार, गाँव टेकुरी थाना चौबेपुर वाराणसी की मूल निवासिनी है| रिंकी कोहर जाति की है| रिंकी काफी वर्षो से प्रतिज्ञापूरी कॉलोनी लेन न – 2 ग्राम लमही थाना – कैंट जिला वाराणसी में रह रही है| रिंकी घरो में बर्तन माजकर और संतोष कुमार दिहाड़ी मजदूरी करके अपने घर का खर्च चलाते है| रिंकी के पास दो बच्चे (12 वर्षीया बेटी और 6 वर्ष का बेटा) है| बंदी के कारण दोनों काम पर नहीं जा पा रहे है| अभी उनके पास दो दिन का राशन है| उसके आगे उनके पास कोई जरिया नहीं है|
रिंकी के पति का श्रम विभाग में पंजीकरण है 09685200073758 है|
अतः आपसे निवेदन है कि उक्त परिवार को वैकल्पिक राशन कार्ड जारी करने का आदेश करे जिससे उनको सस्ते दर पर अनाज मिल सके और रिंकी अपने परिवार का भरण – पोषण कर सकेगें|
भवदीय
लेनिन रघुवंशी
सदस्य जिला खाद्य सुरक्षा समिति वाराणसी