---------- Forwarded message ---------
From: PVCHR Communication
Date: Thu, Mar 26, 2020 at 12:45 PM
Subject: वाराणसी जिला के कैंट अंतर्गत ग्राम लमही निवासिनी को वैकल्पिक राशन कार्ड जारी करने के सन्दर्भ में जिससे रिंकी के परिवार को सस्ते दर पर अनाज मिल सके
To:
Cc:, lenin
From: PVCHR Communication
Date: Thu, Mar 26, 2020 at 12:45 PM
Subject: वाराणसी जिला के कैंट अंतर्गत ग्राम लमही निवासिनी को वैकल्पिक राशन कार्ड जारी करने के सन्दर्भ में जिससे रिंकी के परिवार को सस्ते दर पर अनाज मिल सके
To:
Cc:
सेवा में
माननीय मुख्यमंत्री महोदय
उत्तर प्रदेश सरकार
लखनऊ
महोदय
विदित हो कि रिंकी पत्नी संतोष कुमार, गाँव टेकुरी थाना चौबेपुर
वाराणसी की मूल निवासिनी है|
रिंकी कोहर जाति की है|
रिंकी काफी वर्षो से प्रतिज्ञापूरी कॉलोनी लेन न – 2 ग्राम लमही थाना – कैंट जिला
वाराणसी में रह रही है|
रिंकी घरो में बर्तन माजकर और संतोष कुमार दिहाड़ी मजदूरी करके अपने घर का खर्च
चलाते है|
रिंकी के पास दो बच्चे (12 वर्षीया बेटी और 6 वर्ष का बेटा) है| बंदी के कारण
दोनों काम पर नहीं जा पा रहे है|
अभी उनके पास दो दिन का राशन है|
उसके आगे उनके पास कोई जरिया नहीं है|
रिंकी के पति का श्रम विभाग में पंजीकरण है 09685200073758 है|
अतः आपसे निवेदन है कि उक्त परिवार को वैकल्पिक राशन कार्ड जारी करने
का आदेश करे जिससे उनको सस्ते दर पर अनाज मिल सके और रिंकी अपने परिवार का भरण –
पोषण कर सकेगें|
भवदीय
लेनिन रघुवंशी
सदस्य जिला खाद्य सुरक्षा समिति वाराणसी