Thursday, March 26, 2020

अविलम्भ सहायता: बिहार के पटना के निकट बिहटाचौराहे के समीप फसे ट्रक लेकर रोहित मुसहर व सूरज के सन्दर्भ में


---------- Forwarded message ---------
From: PVCHR Communication <cfr.pvchr@gmail.com>
Date: Thu, 26 Mar 2020, 3:07 pm
Subject: अविलम्भ सहायता: बिहार के पटना के निकट बिहटाचौराहे के समीप फसे ट्रक लेकर रोहित मुसहर व सूरज के सन्दर्भ में
To: <cmbihar@nic.in>
Cc: lenin <lenin@pvchr.asia>



 सेवा में
श्रीमान मुख्यमंत्री महोदय
बिहार सरकार
पटना

महोदय,

विदित हो कि जिला  जौनपुर के चंदवक थानान्तर्गत ग्राम जमुआ क निवासी रोहित मुसहर पुत्र परमू मुसहर तथा खलासी सूरज पुत्र मुन्ना 22 मार्च, 2020 की रात तक़रीबन 11 बजे ग्राम मोहाव गोसाईपुर के निवासी रामप्रवेश का बिसलेरी की पानी से लदी ट्रक लेकर गए|
महोदय अभी उक्त रोहित मुसहर व सूरज बिहार के पटना के निकट बिहटा चौराहे के समीप फसे हुए है| उनके पास राशन नहीं है और न ही राशन खरीदने के लिए पैसा| इस सम्बन्ध में उन लोगो ने जब ट्रक मालिक को सूचित किया तब उन्होंने कहा कि बिहार बार्डर से आप निकलिए हम उत्तर प्रदेश में आपकी मदद करेंगे| अभी रोहित और सूरज वही फसे है उनके ट्रक के साथ तक़रीबन दस ट्रक और भी है|
अतः आपसे निवेदन है कि उक्त एरिया के पुलिस को अविलम्ब निर्देशित करे की ट्रक को छोड़ दे जिससे दोनों रोहित और सूरज सुरक्षित अपने घर वापस आ जाये| रोहित का संपर्क नंबर 9670014011

भवदीय

लेनिन रघुवंशी
संयोजक
मानवाधिकार जन निगरानी समिति




--
-- 

People's Vigilance Committee on Human Rights (PVCHR)
An initiative of Jan Mitra Nyas ISO 9001:2008
SA 4/2 A Daulatpur, Varanasi - 221002 India
Like us on facebookhttp://www.facebook.com/pvchr
 
This message contains information which may be confidential and privileged. Unless you are the addressee or authorised to receive for the addressee, you may not use, copy or disclose to anyone the message or any information contained in the message. If you have received the message in error, please advise the sender by reply e-mail to cfr.pvchr@gmail.comand delete the message. Thank you.

अविलम्भ सहायता: बिहार के पटना के निकट बिहटाचौराहे के समीप फसे ट्रक लेकर रोहित मुसहर व सूरज के सन्दर्भ में


---------- Forwarded message ---------
From: PVCHR Communication <cfr.pvchr@gmail.com>
Date: Thu, 26 Mar 2020, 3:07 pm
Subject: अविलम्भ सहायता: बिहार के पटना के निकट बिहटाचौराहे के समीप फसे ट्रक लेकर रोहित मुसहर व सूरज के सन्दर्भ में
To: <cmbihar@nic.in>
Cc: lenin <lenin@pvchr.asia>



 सेवा में
श्रीमान मुख्यमंत्री महोदय
बिहार सरकार
पटना

महोदय,

विदित हो कि जिला  जौनपुर के चंदवक थानान्तर्गत ग्राम जमुआ क निवासी रोहित मुसहर पुत्र परमू मुसहर तथा खलासी सूरज पुत्र मुन्ना 22 मार्च, 2020 की रात तक़रीबन 11 बजे ग्राम मोहाव गोसाईपुर के निवासी रामप्रवेश का बिसलेरी की पानी से लदी ट्रक लेकर गए|
महोदय अभी उक्त रोहित मुसहर व सूरज बिहार के पटना के निकट बिहटा चौराहे के समीप फसे हुए है| उनके पास राशन नहीं है और न ही राशन खरीदने के लिए पैसा| इस सम्बन्ध में उन लोगो ने जब ट्रक मालिक को सूचित किया तब उन्होंने कहा कि बिहार बार्डर से आप निकलिए हम उत्तर प्रदेश में आपकी मदद करेंगे| अभी रोहित और सूरज वही फसे है उनके ट्रक के साथ तक़रीबन दस ट्रक और भी है|
अतः आपसे निवेदन है कि उक्त एरिया के पुलिस को अविलम्ब निर्देशित करे की ट्रक को छोड़ दे जिससे दोनों रोहित और सूरज सुरक्षित अपने घर वापस आ जाये| रोहित का संपर्क नंबर 9670014011

भवदीय

लेनिन रघुवंशी
संयोजक
मानवाधिकार जन निगरानी समिति




--
-- 

People's Vigilance Committee on Human Rights (PVCHR)
An initiative of Jan Mitra Nyas ISO 9001:2008
SA 4/2 A Daulatpur, Varanasi - 221002 India
Like us on facebookhttp://www.facebook.com/pvchr
 
This message contains information which may be confidential and privileged. Unless you are the addressee or authorised to receive for the addressee, you may not use, copy or disclose to anyone the message or any information contained in the message. If you have received the message in error, please advise the sender by reply e-mail to cfr.pvchr@gmail.comand delete the message. Thank you.

वाराणसी जिला के कैंट अंतर्गत ग्राम लमही निवासिनी को वैकल्पिक राशन कार्ड जारी करने के सन्दर्भ में जिससे रिंकी के परिवार को सस्ते दर पर अनाज मिल सके

---------- Forwarded message ---------
From: PVCHR Communication
Date: Thu, Mar 26, 2020 at 12:45 PM
Subject: वाराणसी जिला के कैंट अंतर्गत ग्राम लमही निवासिनी को वैकल्पिक राशन कार्ड जारी करने के सन्दर्भ में जिससे रिंकी के परिवार को सस्ते दर पर अनाज मिल सके
To:
Cc: , lenin


 
सेवा में
माननीय मुख्यमंत्री महोदय
उत्तर प्रदेश सरकार
लखनऊ

महोदय

विदित हो कि रिंकी पत्नी संतोष कुमार, गाँव टेकुरी थाना चौबेपुर वाराणसी की मूल निवासिनी है| रिंकी कोहर जाति की है| रिंकी काफी वर्षो से प्रतिज्ञापूरी कॉलोनी लेन न – 2 ग्राम लमही थाना – कैंट जिला वाराणसी में रह रही है| रिंकी घरो में बर्तन माजकर और संतोष कुमार दिहाड़ी मजदूरी करके अपने घर का खर्च चलाते है| रिंकी के पास दो बच्चे (12 वर्षीया बेटी और 6 वर्ष का बेटा) है| बंदी के कारण दोनों काम पर नहीं जा पा रहे है| अभी उनके पास दो दिन का राशन है| उसके आगे उनके पास कोई जरिया नहीं है|
रिंकी के पति का श्रम विभाग में पंजीकरण है 09685200073758 है|
अतः आपसे निवेदन है कि उक्त परिवार को वैकल्पिक राशन कार्ड जारी करने का आदेश करे जिससे उनको सस्ते दर पर अनाज मिल सके और रिंकी अपने परिवार का भरण – पोषण कर सकेगें|
भवदीय
लेनिन रघुवंशी
सदस्य जिला खाद्य सुरक्षा समिति वाराणसी




सोनभद्र के रौप घसिया बस्ती में 120 परिवार को पानी व राशन मुहैया कराने के सन्दर्भ में


---------- Forwarded message ---------
From: PVCHR Communication <cfr.pvchr@gmail.com>
Date: Thu, Mar 26, 2020 at 1:05 PM
Subject: सोनभद्र के रौप घसिया बस्ती में 120 परिवार को पानी व राशन मुहैया कराने के सन्दर्भ में
To: <cmup@up.nic.in>
Cc: <dmsonb@nic.in>, lenin <lenin@pvchr.asia>



सेवा में
माननीय मुख्यमंत्री महोदय
उत्तर प्रदेश सरकार
लखनऊ

विषय: सोनभद्र के रौप घसिया बस्ती में 120 परिवार को पानी व राशन मुहैया कराने के सन्दर्भ में

महोदय,

विदित हो कि राबर्ट्सगंज के रौप गाँव के रौप घसिया बस्ती में  लगभग 120 परिवार रह रहे है। इन लोगो को पानी लेने के लिए राष्ट्रीय राजमार्ग को पार करके बंधा से पानी लाना पड़ता है। इसके पहले कई बार हैंडपंप की बोरिंग हुई लेकिन पथरीला होने के कारण कुछदिन तक पानी आया और फिर सूख गया। 

अभी जब उक्त परिवार पानी लेने जा रहे है तो स्थानीय पुलिस उनको जाने नहीं दे रही है|जिसके वजह से बिना पानी के दिनभर गुजरना पड़ रहा है| जबकि कोरोना वायरस के बचाव के लिए कुछ कुछ समय पर हाथ धोने के लिए कहा जा रहा है| साफ़ सफाई नहीं होने के कारण कई तरीके के बीमारी के चपेट में आ जाते है। 

इसके पहले हमारी संस्था ने इस बस्ती में बोरिंग कराकर सबमर्सिबल और जनरेटर लगवाया। सबमर्सिबल को इसी बस्ती के संतोष ने निकालकर अपने घर मे लगवा लिया है। 

दूसरी तरफ इस बस्ती के लोग सरकार द्वरा आयोजित कार्यक्रम में कर्मा नृत्य करके अपना खर्च चलते है वही कुछ लोग दिहाड़ी मजदूरी करके|

 अतः आपसे निवेदन है कि उक्त रौप घसिया बस्ती में पानी का टैंककर भेजवाने व राशन मुहैया कराने की कृपा करे जिससे इस बस्ती के लोग भी कोरोना वायरस से अपने बचाव करके इस चक्र को तोड़ने अपनी सक्रिय भागीदारी कर सके|



भवदीय

(लेनिन रघुवंशी)
संयोजक 



Wednesday, March 25, 2020

जौनपुर जिले के रामपुर ब्लॉक के अंतर्गत सकरा गांव में 8 मुसहर परिवार अविलम्ब राशन प्रदान करने के सन्दर्भ में

---------- Forwarded message ---------
From: PVCHR Communication <cfr.pvchr@gmail.com>
Date: Thu, Mar 26, 2020 at 9:58 AM
Subject: जौनपुर जिले के रामपुर ब्लॉक के अंतर्गत सकरा गांव में 8 मुसहर परिवार अविलम्ब राशन प्रदान करने के सन्दर्भ में
To: <cmup@up.nic.in>
Cc: <dmjau@nic.in>, lenin <lenin@pvchr.asia>


श्रीमान मुख्यमंत्री महोदय
उत्तर प्रदेश सरकार
लखनऊ

महोदय,

विदित हो कि जौनपुर जिले के रामपुर ब्लॉक के अंतर्गत सकरा गांव में 8 मुसहर परिवार के पास एक वक्त का भी राशन नही है। जब यह लोग प्रधान के पास राशन लेने के लिए गए तो उक्त गाँव के प्रधान ने कहा कि मेरे पास खुद के लिए  राशन नही है।

अतः आपसे से निवेदन है कि अविलम्ब 8 मुसहर परिवार को राशन प्रदान करने की कृपा करे जिससे वह लोग अपना भरण पोषण कर सके|


भवदीय

लेनिन रघुवंशी
संयोजक
मानवाधिकार जन निगरानी समिति

--
-- 

People's Vigilance Committee on Human Rights (PVCHR)
An initiative of Jan Mitra Nyas ISO 9001:2008
SA 4/2 A Daulatpur, Varanasi - 221002 India
Like us on facebookhttp://www.facebook.com/pvchr
 
This message contains information which may be confidential and privileged. Unless you are the addressee or authorised to receive for the addressee, you may not use, copy or disclose to anyone the message or any information contained in the message. If you have received the message in error, please advise the sender by reply e-mail to cfr.pvchr@gmail.comand delete the message. Thank you.

वाराणसी जिले के जैतपुर थाना अंतर्गत बघवानाला में चमेला पत्नी परस सोनकर (पारू) को राशन प्रदान करने के सन्दर्भ में

---------- Forwarded message ---------
From: PVCHR Communication <cfr.pvchr@gmail.com>
Date: Thu, Mar 26, 2020 at 9:51 AM
Subject: वाराणसी जिले के जैतपुर थाना अंतर्गत बघवानाला में चमेला पत्नी परस सोनकर (पारू) को राशन प्रदान करने के सन्दर्भ में
To: <cmup@up.nic.in>
Cc: <dmvar@nic.in>, lenin <lenin@pvchr.asia>


सेवा में
श्रीमान मुख्यमंत्री महोदय
उत्तर प्रदेश सरकार
लखनऊ

महोदय,

विदित हो कि चमेला पत्नी परस सोनकर (पारू) बघवानाला, थाना - जैतपुर वाराणसी की निवासिनी है| अभी  चमेला के घर में एक वक़्त का राशन भी नहीं है, जिससे वह  परेशान है कि अपने चार बच्चो को क्या खिलाएगी| चमेला का पति दिहाड़ी मजदूर है|

अतः आपसे से निवेदन है कि अविलम्ब चमेला के परिवार को राशन प्रदान करने की कृपा करे जिससे चमेला अपने बच्चो का भरण पोषण कर सके|


भवदीय

लेनिन रघुवंशी
संयोजक
मानवाधिकार जन निगरानी समिति
-- 

People's Vigilance Committee on Human Rights (PVCHR)
An initiative of Jan Mitra Nyas ISO 9001:2008
SA 4/2 A Daulatpur, Varanasi - 221002 India
Like us on facebookhttp://www.facebook.com/pvchr
 
This message contains information which may be confidential and privileged. Unless you are the addressee or authorised to receive for the addressee, you may not use, copy or disclose to anyone the message or any information contained in the message. If you have received the message in error, please advise the sender by reply e-mail to cfr.pvchr@gmail.comand delete the message. Thank you.

Sunday, March 15, 2020

Compensation in one year in the case of torture and organized violence

Case number
Name
compensation
437/34/18/2012-afe
Soma gudia
2,50,000/-
8673/24/38/2015
Amar singh
    22,500/-
33959/24/72/2018-BL
Balis khan 
2,60,000/-
31402/24/3/2013
Rashid ali
1,00,000/-
514/33/12/2016-AR
A 25 years old woman
2,00,000/-
324/36/7/2015-AD
Viqar ahmed,syed amjad
5,00,000/-
34940/24/72/2013
Roshan jaha
    50,000/-
s-2/3108/c/2012

    25,000/-
18034/24/22/2013
Balvir
3,00,000/-
3555/34/22/2012
Lucas minz
5,00,000/-
34623/24/72/2013
Ramdhani mushahr
    75,000/-
22579/24/55/2014-wc
Girl
    60,000/-
3292/24/72/2016
Shiv kumar
2,00,000/-
Individual donation 
Sahista Paveen 
100000

Umbha
37000000

Jitendra
75000

Jeera Devi
210000

Gazala Parveen 
500000

Koutauna
200000

Ikram 
200000

Priti
2,00,000/-
Total

3,82,85,000