From: PVCHR MINORITY <minority.pvchr@gmail.com>
Date: 2011/9/26
Subject: उत्तर प्रदेश के चन्दौली जिले मे परिवहनकर्मियो की पिटाई से ट्रक चालक की मौत के समबन्ध में
To: jrlawnhrc@hub.nic.in
Cc: akpnhrc@yahoo.com
सेवा मे, 26 सितम्बर 2011
अध्यक्ष,
राष्ट्रीय मानवाधिकार आयोग
नई दिल्ली,
विषय:- उत्तर प्रदेश के चन्दौली जिले मे परिवहनकर्मियो की पिटाई से ट्रक चालक की मौत के समबन्ध में।
महोदय,
मै, आपका ध्यान 26 सितम्बर 2011 की दैनिक जागरण की खबर ' परिवहन कर्मियो ने ट्रक चालक को पीटकर मार डाला ' पर आकृष्ट करना चाहता हुँ।[i](लिंक-http://in.jagran.yahoo.com/news/national/crime/Truck-driver-murdered-bribe_5_18_8270760.html
लेख है कि, कौशाम्बी जिले के थाना सैनी स्थित ग्राम सिराथू निवासी अनंत लाल गुप्ता अपने पुत्र अश्विनी कुमार के साथ ट्रक पर गाजियाबाद से दवा लोड कर कोलकाता जा रहा था। वह वाहन लेकर उत्तर प्रदेश के चंदौली जिले के सिंघीताली ओवरब्रिज के पास पहुंचा ही था कि परिवहन विभाग की एक जीप में सवार कर्मियों ने ट्रक को ओवरटेक कर अलीनगर के करीब रोक लिया। उन्होंने अनंत लाल से कागजात की मांग की।कागजात उपलब्ध नही करने पर उन्होने चालक अनंत की पिटाई कर दी जिससे अनंत की मौत हो गयी ।
महोदय, इस सम्बंध में निवेदन/मांग है घटना की जांच की जाय तथा दोषियो पर कार्यवाही किया जाय।कृपया अतिशीध्र आवश्यक कार्यवाही करने का कष्ट करे ।
भवदीय
डा लेनिन
(महा सचिव)
मानवाधिकार जन निगरानि समिति
एस.ए. 4 /2 ए,दौलतपुर,वाराणसी
मोबा.न0:+91-9935599333